भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष ने चिनहट थाने पर दिया ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष ने चिनहट थाने पर दिया ज्ञापन

लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन के लखनऊ जिला अध्यक्ष आलोक वर्मा ने चिनहट थाने में प्रभारी निरीक्षक चिनहट को संबोधित करते हुए अपने लेटर पैड पर एक मांग पत्र देते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय  प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग एवं भद्दी टिप्पणी तथा  अमित चौधरी नामक व्यक्ति द्वारा राकेश टिकट का सर कलम करने पर 5 लाख का इनाम देने का जिक्र करते हुए अमित चौधरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जिला अध्यक्ष आलोक वर्मा के मुताबिक चौधरी चौधरी राकेश टिकैत किसानों के मसीहा हैं और उनके खिलाफ इस तरह की टिप्पणी किसान समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। इसी विषय को लेकर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष आलोक वर्मा ने चिनहट इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र को ज्ञापन सौंपते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर उनके साथ किसान यूनियन के विकास यादव समेत दर्जनों समर्थक मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post