पत्नी से झगड़ा बना युवक की मौत का कारण

युवक ने गोमती नदी में कूदकर की आत्महत्या, पांच माह पहले हुई थी शादी

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोमती नगर विस्तार में सोमवार दोपहर पत्नी से झगड़े के बाद 28 वर्षीय युवक आशीष कश्यप ने गोमती नदी में छलांग लगा दी। युवक को कूदता देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक का शव बाहर निकलवाया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आपको बता दें कि मौलवीगंज निवासी आशीष कश्यप (28) पुत्र बृजेश कश्यप फिनिक्स पलासियो माल में एक शोरूम में नौकरी करता था। कुछ समय पहले उसकी नौकरी छूट गई थी, जिसको लेकर परेशान था। नौकरी छूटने पर पत्नी से झगड़ा होने लगा था। सोमवार दोपहर 12 बजे पत्नी से विवाद के बाद गोमती नदी में छलांग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी नंबर की मदद से परिवार को सूचना दी। घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम व निजी गोताखोरों सर्च अभियान शुरू किया। करीब दो घंटे में आशीष का शव मिल गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। आशीष के चाचा ने बताया कि पांच महीने पहले ही शादी हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस को स्कूटी पर एक सुसाइड नोट भी मिला है। उसमें लिखा है- ‘तुम मुझसे बिल्कुल प्यार नहीं करती हो, अब मैं जा रहा हूं। अगर बच जाऊं, तो दोबारा मिलूंगा’। मामले में इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार का कहना है कि स्कूटी पर मिले सुसाइड नोट पर ही पत्नी का नंबर लिखा था। जिसके माध्यम से परिवार से संपर्क किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post