नाबालिक बेटी ने प्रेमी संग मिलकर की मां की हत्या

महिला का निर्वस्त्र मिला शव, नाबालिग बेटी पुलिस हिरासत

लखनऊ। कोतवाली चिनहट क्षेत्र के सेमरा गांव में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आरोप है कि नाबालिग बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर मां की निर्मम हत्या कर दी। आरोपियों ने हत्या को बलात्कार और लूट का रूप देने की भी कोशिश की। घटना की सूचना महिला के भाई ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस इस मामले में बेटी और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, महिला ऑडिट भवन में हाउस कीपिंग का काम करती थी। मृतका (40) की बेटी मां पर प्रेमी (नाबालिग) से शादी करने का दबाव बना रही थी। महिला ने जब इसका विरोध किया, तो बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। पुलिस के मुताबिक, शनिवार-रविवार की रात को बेटी ने प्रेमी को घर बुलाया। दोनों ने मिलकर शीशे से गला रेतकर महिला की हत्या कर दी। हत्याकांड को छुपाने के लिए आरोपियों ने महिला के शव को निर्वस्त्र कर दिया। पुलिस के मुताबिक, हत्या के बाद बेटी ने प्रेमी को घर से भगा दिया और फिर छत पर चढ़कर रोने का नाटक किया। उसने पड़ोसियों को बताया कि कुछ बदमाशों ने उसकी मां की हत्या कर दी है। इसके बाद उसने अपने मामा को भी फोन करके घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही रिश्तेदार और पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल की जांच के दौरान पुलिस को बेटी की बातों पर शक हुआ। कड़ाई से पूछताछ करने पर बेटी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि उनकी भांजी का पड़ोस में रहने वाले युवक से प्रेम संबंध था। पिछले साल किशोरी अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। जिसके बाद महिला ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था और उसे जेल भी हुई थी। जेल से छूटने के बाद युवक फिर से किशोरी के संपर्क में आ गया था। उन्होंने पुलिस को बताया कि दोनों मिलकर महिला को धमकियां दे रहे थे। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश मिश्रा ने बताया मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की।

Post a Comment

Previous Post Next Post