बचाने के लिए आसपास के लोग नदी में कूदे लोग, शव मिले
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में रविवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। घैला पुल के पास गोमती नदी में नहाते समय तीन दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। उनकी पहचान 18 वर्षीय एजाज, 24 वर्षीय शमी और 18 वर्षीय हमजा के रूप में हुई है। तीनों बालागंज इलाके के सलमान गार्डन रहने वाले थे। रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे स्थानीय युवक ने पुलिस को तीनों युवकों के नदी में डूबने की सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में उनकी तलाश शुरू की। करीब एक घंटे बाद पुलिस ने दो युवकों के शव बरामद किए। उसके करीब आधे घंटे बाद तीसरे युवक का भी शव बरामद कर लिया। तीनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीनों युवक नदी में नहा रहे थे। इस दौरान खेलते-खेलते गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। तीनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। लोगों ने उन्हें गहरे पानी में जाते देखकर पुलिस को सूचना दी। ठाकुरगंज थाना प्रभारी श्रीकांत राय ने बताया तीन युवकों के डूबने की सूचना मिली। गोताखोरों की मदद से उनके शव बरामद कर लिए गए, आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया नदी में तीन युवकों के डूबने की सूचना पर ठाकुरगंज और मड़ियांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फायर स्टेशन चैक और बीकेटी से दमकल कर्मी भी पहुंच गए। स्थानीय लोग नदी में युवकों को ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों शव बरामद कर लिए हैं।
Tags
Lucknow