राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के सभी चिड़ियाघर 27 मई तक बंद

बर्ड फ्लू की आशंका, वन्य जीवों-पक्षियों की रेगुलर जांच होगी

लखनऊ। राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश सरकार ने बर्ड फ्लू (एच-5 एविएन इन्फ्लूएंजा) के संभावित खतरे को देखते हुए प्रदेश के सभी प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) और इटावा लॉयन सफारी को 27 मई 2025 तक आम जनता के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है। यह जानकारी प्रदेश के पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन एवं जन्तु उद्यान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने दी। इसके पहले गोरखपुर जू में बाघिन की एच-5 एवियन इन्फ्लुएंजा से मौत हो गई थी। तब 14 मई से 7 दिन के लिए लखनऊ चिड़ियाघर बंद किया गया था। राज्यमंत्री डॉ. सक्सेना ने कहा कि बर्ड फ्लू संक्रमण की आशंका के दृष्टिगत यह निर्णय एक एहतियाती कदम है, जिससे प्रदेश के समस्त प्राणि उद्यान, इटावा लॉयन सफारी, पक्षी विहार एवं अन्य संरक्षित क्षेत्रों में संचारी रोग के फैलाव को रोका जा सके। एक सप्ताह तक इन सभी स्थलों को पूरी तरह बंद रखा जाएगा और किसी भी प्रकार की सार्वजनिक आवाजाही पर रोक रहेगी। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश भी दिए हैं कि संक्रमण की रोकथाम हेतु केंद्र व राज्य सरकार की गाइड लाइनों का कठोरता से पालन किया जाए। इसके तहत सभी प्राणि उद्यान परिसरों में नियमित सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। सभी वन्य जीवों एवं पक्षियों की नियमित स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार के संक्रमण की पहचान समय रहते हो सके। राज्यमंत्री ने यह भी निर्देशित किया है कि इन उद्यानों में कार्यरत सभी कर्मचारियों को बर्ड फ्लू संक्रमण से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की जाए। इसके अतिरिक्त उन्हें पीपीई किट सहित सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएं, ताकि वे भी सुरक्षित रह सकें और संक्रमण से बचाव में सहयोग कर सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post