गर्दन से लेकर सीने तक चाकू से किए वार, हुई दर्दनाक मौत

परिजनों का कहना है मृतक नशेबाज था और खुद ही चाकू से गला रेत लिया

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई। गोमती नगर के विरामखण्ड में एक युवक ने अपने बड़े भाई को चाकू से वार कर मार डाला। पूरे शरीर पर गर्दन से लेकर पूरे शरीर में चाकू के निशान नजर आ रहे थे। इस हमले में युवक की मौके पर मौत हो गई। यह घटना बीती देररात की है। चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपड़ोस के लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और युवक से पूछताछ कर रही है। परिजनों का कहना है कि मृतक नशोबाज था उसने खुद ही अपना गला चाकू से रेत लियाए जिसकी उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक ने पहले इस घटना को एक हादसे के रूप में बतायाए लेकिन गहनता से पूछने पर उसने नशेबाजी के विवाद में चाकू मारने की बात कबूल कर ली है। साक्ष्यों और पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गोमतीगगर के विरामखंड निवासी सब्जी विक्रेता रामदुलारे के बड़े बेटा बाबूलाल (27) सोमवार देर संदिग्ध हालत में गले पर चाकू लगने से मौत हो गई। बाबूलाल की मां मायका देवी ने बताया कि बाबूलाल की नशेबाजी के चलते पूरा परिवार परेशान था। इसके चलते उसकी शादी भी नहीं हुई। सोमवार रात को घर के बाहर शराब पी रहा था। जिसके बाद पूरे परिवार को गाली दे रहा था। छोटे बेटे सनी के विरोध पर मारपीट करने लगा। विरोध करने पर झोपड़ी से चाकू और बांका उठा लाया और आत्महत्या की बात कही। लोगों ने रोकने की कोशिश की तो हमलावार हो गया। इसी दौरान उसने गर्दन और शरीर पर चाकू लग गया। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक बाबूलाल हर प्रकार का नशा करता था। शराबए स्मैकए गांजा के साथ चरस तक लेता था। इसके चलते झोपड़ी के बाहर ही सोता है। वहीं मांए पिता और छोटा भाई रोशन अंदर सोते थे। वहीं सनी बेंगलुरु में रहकर एक होटल में काम करता था। पुलिस पूछताछ में सनी ने बताया कि भाई बाबूलाल की नशेबाजी के चलते पूरा परिवार परेशान था। यहां तक नाते.रिश्तेदारों तक ने दूरी बना ली थी। बहन भी शादी के बाद घर आने से कतराने लगी थी। कई बार कहने के बाद भी उसकी हरकतें कम नहीं हो रही थीं। सोमवार रात को भी उसने परिजनों के साथ मारपीट की कोशिश की। विरोध पर सबको मारने के लिए चाकू उठा लाया। जिसके बाद पता नहीं कब मारपीट में बांका हाथ लग गया और बचाव में हमला कर दिया। गोमतीनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। शुरू से ही परिजन आत्महत्या की बात कह रहे थे। जांच में मृतक के शरीर पर कई धारदार हथियार के वार दिखे। उसके बाद पुलिस पूछताछ में आरोपी सनी ने हत्या की बात कबूल कर ली। आरोपी युवक का कहना है कि उसका भाई नशे का आदि था जिससे पूरा परिवार परेशान था। बीती रात नशेबाजी में उसने चाकू से हमला कर दिया इस दौरान चाकू लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है साक्ष्यों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post