महिला ने एसपी से शिकायत कर भाजपा नेता पर लगाया ठगी व धमकी का आरोप
बाराबंकी। गरीब महिला ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी को तहरीर देकर क्षेत्रीय भाजपा नेता पर पति को पुलिस से छुड़वाने व धारा कम करवाने की एवज में 5-10 हजार कर करके 40 हजार रुपये ठगने, व रकम वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत की। प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद के थाना मोहम्मदपुर के ग्राम ग्राम गौरा सैलक निवासी मोहनी पत्नी चन्दन की बात सच मानें तो गांव के ही दबंग विरोधियो ने उसके पति चन्दन जो मजदुरी कर परिवार किसी तरह पाल रहे थे, को गंभीर पास्को, बीएनएस जैसी धाराओं में फंसा दिया है। महिला ने एसपी को शिकायति पत्र देते हुए बताया कि थाना मोहम्मदपुर खाला के बेलहरा नगर पंचायत निवासी सुनील सोनी पुत्र हनुमंत सोनी ने बीते माह पति के उपर दर्ज पास्को व धारा 376 हटवाने का दावा करते हु़ए 10 अपंरैल से 17 अप्रैल के बीच 40 हजार रुपये ठग लिए। जो महिला ने अपनी जमीन गिरवी रखकर किसी तरह जुगाड़ किए थे। जब कई दिनों तक केस में कुछ नहीं हुआ तो परिवारीजनों ने रकम वापस मांगने आरोपी के यहां गए। जहां उसने पैसा लेने से इंकार करते हुए बल प्रयोग कर पीड़ित परिवारीजनों को भगा दिया और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने एसपी से गुहार लगाते हुए 40 हजार रुपये वापस दिलवाते हु़ए सुनील सोनी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।बताते चलें कि सूबे के आबकारी मंत्री नितित अग्रवाल के संरक्षण व उ.प्र.उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष इं. जगदीप सिंह के निर्देश पर जिला महामंत्री भूपेंद्र शुक्ला ने सुनील सोनी को नगर अध्यक्ष बेलहरा का मनोनयन पत्र 13 अप्रैल 2025 को सौंपा था। सुनील सोनी का कहना है कि उन पर लगे आरोप निराधार हैं। उनका दावा है कि कोई राजनीतिक विरोधी उन्हें बदनाम कर रहा है। वहीं कोतवाल जगदीश प्रसाद शुक्ल के अनुसार मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है
Tags
Barabanki