संपूर्ण समाधान दिवस पर 36 में 07 शिकायतें हुई निस्तारित

संपूर्ण समाधान दिवस पर 36 में 07 शिकायतें हुई निस्तारित

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में तहसीलदार शरद सिंह संयोजक रहे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से कुल 36 शिकायतें दर्ज की गईं। राजस्व विभाग से 17, पुलिस विभाग से 4, विकास विभाग से 8, पूर्ति विभाग से 6 और बाढ़ कार्य खंड से 1 शिकायत प्राप्त हुई। इनमें से मात्र 7 शिकायतों का निस्तारण किया गया। राजस्व विभाग ने 2, विकास विभाग ने 2 और पूर्ति विभाग ने 3 शिकायतों का समाधान किया। एसडीएम प्रीति सिंह ने शेष 29 शिकायतों के निस्तारण के लिए सभी विभाग प्रमुखों को कड़े निर्देश दिए। कार्यक्रम में बीडीओ अदिति श्रीवास्तव, सीडीपीओ अर्चना वर्मा, विद्युत एसडीओ अभिषेक मल्ल, प्रभारी एडीओ पंचायत कुलदीप श्रीवास्तव, पूर्ति निरीक्षक अनुज सिंह, एडीओ समाज कल्याण अभिषेक कुमार, बृजेश शुक्ला और उपनिरीक्षक विष्णु शर्मा सहित तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post