फतेहपुर महमूदाबाद मार्ग पर ओवर लोड ट्रैक्टर ट्राली पलटा

फतेहपुर महमूदाबाद मार्ग पर ओवर लोड ट्रैक्टर ट्राली पलटा

बाराबंकी। बड्डूपुर थाना क्षेत्र में फतेहपुर महमूदाबाद मार्ग पर एक बड़ा हादसा टल गया। भगौली तीर्थ के पास भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के निकट गैस एजेंसी के सामने एक ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जानकारी के अनुसार हादसे में चालक ने भागकर अपनी जान बचाई। सौभाग्य से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। एकादशी के दिन हुई इस घटना के बाद मार्ग पर दोनों तरफ यातायात बाधित हो गया।स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर ट्राली पर लदी लकड़ी को सड़क किनारे हटाया गया। इसके बाद यातायात सामान्य हो सका। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह लकड़ी ठेकेदार मेराज की है, जो इसे फतेहपुर में बेचने ले जा रहा था।भगोली चौकी प्रभारी कालिका प्रसाद ने बताया कि वह एक दिवसीय प्रशिक्षण के लिए जिला मुख्यालय गए हुए हैं। पुलिस को अभी तक इस घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है।

Post a Comment

Previous Post Next Post