राजधानी लखनऊ के चैराहों पर बनाए गए बंकर, हथियारों से लैस तैनात रहेंगे जवान
लखनऊ। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए राजधानी लखनऊ में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। राजधानी में कई जगहों पर अस्थायी बंकर और निगरानी पोस्ट बनाए गए हैं। प्रमुख चैराहों, संवेदनशील इलाकों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ये बंकर बनाए गए हैं। जब तक स्थितियां सही नहीं हो जातीं, तब तक बंकरों में हथियारों से पुलिस बल चैबीसों घंटे तैनात रहेगा। सूत्रों के अनुसार, लखनऊ पुलिस और प्रशासन ने बीते 24 घंटे में शहर में कई जगहों पर अस्थायी बंकर तैयार किए हैं। इन बंकरों को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि किसी स्थिति में जवान तुरंत जवाबी कार्रवाई कर सकें। हर बंकर पर 4 से 5 पुलिसकर्मी, एक वायरलेस ऑपरेटर और एक निगरानी डिवाइस ऑपरेटर मौजूद हैं। इन बंकरों से ड्रोन गतिविधियों की निगरानी भी की जा रही है। राजधानी में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) भी अलर्ट मोड पर है। पुलिस के अनुसार मौजूदा हालात को देखते हुए राजधानी में सुरक्षा बढ़ाई गई है। नागरिकों से अपील है कि अफवाहों से दूर रहें। कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तत्काल 112 पर सूचित करें।
Tags
Lucknow