लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा

लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा

  • खड़े कंटेनर में पीछे से टकराई पिकअप, ड्राइवर-कंडक्टर घायल


लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रहीमाबाद थाना क्षेत्र के रसूलाबाद के पास लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। लखनऊ से बालामऊ जा रही पिकअप सड़क पर खड़े कंटेनर से टकरा गई। इसमें पिकअप के ड्राइवर-कंडक्टर घायल हो गए। पिकअप ड्राइवर का नाम अनुज और कंडक्टर सुभाष है। दोनों बालामऊ के मल्हपुर के रहने वाले हैं। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को पिकअप से बाहर निकाला। उन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। स्थानीय निवासी राहुल ने बताया कि कंटेनर खराब होने की वजह से सड़क पर खड़ा था। हालांकि कंटेनर के आगे-पीछे कोई सांकेतिक चिह्न नहीं था। यही वजह रही जिससे सड़क हादसा हुआ। अस्पताल में भर्ती दोनों घायलों की हालत अब सामान्य बताई जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post