महिला की करंट लगने से मौत, सडक़ पर पड़ा था खुला तार, कूड़ा बीनते समय चपेट में आई
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर में शुक्रवार शाम कूड़ा बीनते वक्त असम की रहने वाली जरीना (40) को करंट लग गया। वह सडक़ किनारे पड़े बिजली के तार की चपेट में आ गई थी। पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसी जरीना को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला के बेटे जमीर ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इंदिरा नगर के चांदन निवासी शमसुल हक पत्नी जरीना (40) और तीन बच्चों के साथ कूड़ा बीनने का काम करते हैं। बेटे जमीर ने बताया कि मां जरीना शुक्रवार को खडक़पुर में सडक़ किनारे कूड़ा बीन रही थीं। तभी उनका हाथ सडक़ किनारे खुले पड़े तार से छू गया। हादसे में वह गंभीर रूप से झुलस गईं। थाना पुलिस के मुताबिक, महिला के विषय में आसपास के लोगों के लोगों ने शिनाख्त की। जिसके बाद रात को घर वालों को सूचना दी गई।
Tags
Crime