लोकार्पण बाद भी लाखों खर्च कर बना सामुदायिक शौचालय निष्प्रयोज्य, हाल भ्रष्टाचार का



लोकार्पण बाद भी लाखों खर्च कर बना सामुदायिक शौचालय निष्प्रयोज्य, हाल भ्रष्टाचार का



बाराबंकी। हरख ब्लॉक के ग्राम पंचायत निंदनपुर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बना सामुदायिक शौचालय बेकार पड़ा है। इस शौचालय का उद्घाटन तो हो गया था लेकिन आज तक इसका उपयोग नहीं हो सका है। निंदनपुर के पूर्व ग्राम प्रधान सुरेंद्र यादव ने इस मुद्दे पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी शौचालय का उपयोग नहीं हो पा रहा है। उनका कहना है कि इस मामले को प्रकाशित किया जाना चाहिए। इससे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर जाएगा। स्थानीय लोग वीरेंद्र कुमार यादव हरिभजन यादव धर्मेंद कुमार यादव ने इस स्थिति को लेकर नाराजगी है। एक तरफ सरकार स्वच्छता के दावे कर रही है। दूसरी तरफ बना हुआ शौचालय बंद पड़ा है। लोगों को खुले में शौच करने को मजबूर होना पड़ रहा है। इससे गंदगी और बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। यह स्थिति सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही को दर्शाती है। स्थानीय नागरिकों की मांग है कि जिला प्रशासन इस मामले में हस्तक्षेप करे। वे चाहते हैं कि सामुदायिक शौचालय को जल्द खोला जाए। इससे आम जनता को इसका लाभ मिल सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post