शराब ठेका खुलने पर स्थानीय लोगों ने जताई आपत्ति

शराब ठेका खुलने पर स्थानीय लोगों ने जताई आपत्ति


बाराबंकी। नगर पंचायत मोहल्ला मौलवी गंज वार्ड नं एक गली बैंक ऑफ इंडिया शाखा फतेहपुर के पास देशी शराब की खोली जा रही दुकान को लेकर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई। मामूम हो कि स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी गली से हनुमान मंदिर जाने का रास्ता है। साथ ही बैंक आफ इंडिया को महिला और पुरुष सभी का आना जाना बना रहता है। मोहल्लेवासियों को चिंता है की शराब पीकर शराबी नशे में होकर महिलाओं से अभद्रता पूर्ण व्यवहार कर सकते हैं। उनका यह भी मानना है कि इससे कोई अप्रिय घटनाएं सकती है। इस पर फारूक सिद्दीकी, मंजीत, पप्पू, मोहम्मद अयान, मोहम्मद रिजवान खान, मोहम्मद जैद दानिश, मनोज, गुफरान मुनीर हैदर समेत मुहल्ले वासियों ने एसडीएम से ठेका हटाने की मांग की है। एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने बताया की मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं है। उन्होंने बताया की शिकायत मिलने पर आबकारी निरीक्षक और पुलिस कीसे रिपोर्ट लेकर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post