सिंचाई के लिए बिछाए गए पाइप को लेकर हुआ विवाद, चार लोगों ने युवक को बेरहमी से पीटा
बाराबंकी। रामनगर थाना क्षेत्र के बंजरिया मजरे मधवा जलालपुर में सिंचाई के लिए बिछाए गए पाइप को लेकर विवाद हो गया। आपको बता दें कि शुक्रवार शाम को हरिओम वर्मा मोटरसाइकिल से कडाकापुर सब्जी खरीदने जा रहे थे। रास्ते में सड़क पर प्लास्टिक पाइप बिछे हुए थे जिसपर मोटरसाइकिल निकालते समय पाइप फट गया। इस बात से नाराज रामशरण, भोलानाथ, विश्वनाथ, सौरभ, आज्ञाराम व राजकुमार ने हरिओम के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान हरिओम ने बालो कि जो भी पाइप का नुकसान मेरे द्वारा हुआ है उसकी भरपाई के लिए मैं पैसे देने को तेयार हूँ लेकिन आरोपियों ने उसकी एक न सुनी और ताबड़तोड़ पिटाई कर दी। वहीं एक आरोपी ने खुरपे से हरिओम के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित ने 9 मई को रामनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज न किए जाने पर शनिवार को समाधान दिवस में थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। हरिओम कहा कि विपक्षी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, पीड़ित हरिओम ने थाना प्रभारी से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई।
Tags
Barabanki