Operation Sindoor पर फिल्म बनाने की बॉलीवुड में मची होड़
- दर्जनों शीर्षकों के लिए आवेदन किए गए
मुंबई। पहलगाम पर हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का बॉलीवुड की कई हस्तियों ने समर्थन किया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, 15 फिल्म निर्माता और बॉलीवुड स्टूडियो ऑपरेशन सिंदूर शीर्षक को पंजीकृत कराने के लिए दौड़ रहे हैं। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने प्रकाशन से इसकी पुष्टि की है। रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 15 फिल्म निर्माताओं और स्टूडियो ने इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (फिल्म शीर्षकों के पंजीकरण की दिशा में काम करने वाली एसोसिएशनों में से एक) में अपने आवेदन भरे हैं। फिल्म निर्माताओं ने महज दो दिन में 30 से अधिक शीर्षक पंजीकृत कराने के लिए आवेदन दे दिए हैं। पंजीकरण के लिए दिए गए आवेदनों में ‘ऑपरेशन सिंदूर’, ‘मिशन सिंदूर’ और ‘सिंदूर : द रेवेंज’ सहित अन्य शीर्षक शामिल हैं। जम्मू कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के प्रतिशोध में, भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल हैं। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जारी है।