ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार घायल एक रिफर

ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार घायल एक रिफर

बाराबंकी। थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर शेख पुर मार्ग पर बाइक सवारों और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से सडक दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी अनुसार आकिल, महफूज, अभिषेक तीनों मोटरसाइकिल सवार काजी पुर निवासी थाना फतेहपुर बाराबंकी के रहने वाले अपने किसी काम से शेख पुर गांव जा रह थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में तीनों बाइक सवार सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना देते हुए परिजनों को भी दुर्घटना की जानकारी दी। 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सामदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर पहुंचाया गया। वहां मौजूद चिकित्सकों ने तीनों का प्राथमिक उपचार शुरू किया।आकिल की स्थिति अधिक गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए परिजनों के साथ जिला अस्पताल भेज दिया है। महफूज और अभिषेक का इलाज फतेहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post