फार्मासिस्ट चिकित्सक की पीटपीट कर हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार
बाराबंकी। एक सप्ताह पूर्व थाना क्षेत्र के ग्राम मलौली मे लाठी डंडा से पीट कर हुई डाक्टर की हत्या का खुलासा करते हुए दो हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार, करते हुए आलाकत्ल दो अदद बांस के डण्डा सहित दो अदद अवैध तमंचा, तीन अदद जिंदा कारतूस बरामद किया। घटना मे शामिल दो अभियुक्तों की तलाश जारी है। बताते चले कि थाना क्षेत्र के ग्राम डडियामऊ निवासी 23 वर्षीय सत्येन्द्र विश्वकर्मा पुत्र गंगा प्रसाद ग्राम मलौली मे अपना निजी अस्पताल का संचालन करता था गत 3 मई की मध्य रात्रि अज्ञात हमलावारो ने दवा लेने के बहाने डाक्टर की लाठी डंडो से पीट कर हत्या कर दी थी घटना की जानकारी पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने घटनास्थल का निरीक्षण कर फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य संकलन एवं घटना के सफल अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया था। हत्या के खुलासे मे लगी स्वाट/सर्विलांस एवं थाना मसौली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए थाना क्षेत्र के ग्राम अइमावाजिदपुर पुलिया के निकट से रस्मनगर थाना क्षेत्र के ग्राम हरसौली निवासी श्रीराम शुक्ला पुत्र शिवशंकर व सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मुस्काबाद निवासी पंकज मौर्या पुत्र रामकिशोर को गिरफ्तार कर आलाकत्ल हत्या में प्रयुक्त दो अदद बांस के डण्डे व दो अदद अवैध तमंचा तीन अदद जिंदा कारतूस बरामद किया है। हत्या का मुख्य अभियुक्त शुभम अवस्थी अजय वर्मा की तलाश जारी है।
पुरानी रंजिश मे हुई थी डाक्टर की हत्या: पुलिस की पूछताछ मे हत्याभियुक्तों ने बताया कि मलौली निवासी शुभम् अवस्थी पुत्र श्रीप्रकाश अवस्थी से डाक्टर सत्येंद्र से काफी समय से रंजिश चलती थी जिसको लेकर शुभम अवस्थी ने डाक्टर को रास्ते से हटाने के लिए 3 मई को ग्राम मलौली मे बुलाया और पार्टी करने के बाद हम चारो लोग डाक्टर के अस्पताल पर पहुंच कर दवा लेने के बहाने दरवाजा खुलवा कर डंडो से पीट कर हत्या कर दी थी। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली एव उनकी टीम ने हत्याभियुक्त श्रीराम शुक्ला एव पंकज मौर्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तथा मुख्य अभियुक्त शुभम उर्फ आदर्श शुक्ला व उसके साथी अजय वर्मा निवासी मुस्काबाद की तलाश जारी है।
हत्याभियुक्त शुभम पर पहले से भी एक हत्या का आरोप: मसौली डाक्टर की हत्या का मुख्य अभियुक्त इससे पूर्व थाना क्षेत्र के ग्राम कोटवा निवासी राहुल रावत की हत्या अपनी साथी शिवम रावत के साथ मिलकर कर चुका है अभियुक्तों ने चोरी के पैसे को लेकर राहुल की हत्या कर सिर व हाथ गायब कर दिया था।
Tags
Barabanki