जल जीवन मिशन अंतर्गत बनी हुई पानी की टंकी आधी अधूरीअभी तक काम नहीं हुआ पूरा

जल जीवन मिशन अंतर्गत बनी हुई पानी की टंकी आधी अधूरीअभी तक काम नहीं हुआ पूरा

बाराबंकी। विकास खंड हरख के ग्राम पंचायत रहीमाबाद सातवां का है जहां पर वर्ष 2023 से पानी की टंकी जल जीवनमिशन के अंतर्गत निर्माण कार्य शुरू हुआ लेकिन अब तक पानी की टंकी का कार्य पूरा नहीं हुआ और पानी टंकी के निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा है। वही ग्रामीणों द्वारा शनिवार करीब दस बजे बताया गया कि पानी पानी की सप्लाई डायरेक्ट मोटर से की जाती है लेकिन बीते कई दिनों से मोटर भी खराब पड़ा हुआ है जिससे ग्रामीणों में पानी के लिए बड़ी चुनौती खड़ी हो गई गांव की ही रहने वाली आंगनवाड़ी अंजू देवी ने बताया पानी के लिए हमें दर-दर भटकना पड़ता है पानी की टंकी अधूरी पड़ी है। वही जल निगम के अधिशासी अभियंता अमित सिंह यादव ने बताया कि बजट की कमी होने के कारण कार्य अधूरा था बजट आने पर कार्य शुरू होगा वहीं खराब पड़े मोटर को जल्दी सही कराने बात की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post