आरोपी कई महीनों से दे रहा था रेप की धमकी, एक महीने पहले जेल से छूटा था
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में एक सिरफिरा महिला अधिवक्ता के चैंबर में घुसकर एसिड डाल दिया। हालांकि, महिला बच गई। मौके पर साथियों ने आरोपी को दबोच कर पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कब्जे से टॉयलेट क्लीनर एसिड की दो शीशियां, प्लास्टिक का डिब्बा और पानी की बोतल बरामद की है। बिजनौर निवासी 26 साल युवती एडवोकेट है। शनिवार दोपहर बाद करीब 2ः30 बजे पीड़िता हजरतगंज इलाके में स्थित अपने चैंबर में महिला साथी और एक जूनियर अधिवक्ता के साथ बैठी थीं, तभी औरेया का रहने वाला शीलू निषाद वहां झोले में एसिड लेकर पहुंचा। इसके बाद झोले से बोतल निकालकर पीड़िता पर एसिड फेंक दिया। महिला अधिवक्ता को हल्की जलन होने लगी। तभी वहां मौजूद साथियों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई कर दी। पीड़िता का आरोप है कि शीलू उसको एक साल से परेशान कर रहा है। उसको व उसकी दोस्त को कॉल व वीडियो कॉल के जरिए रेप करने की धमकी देता है। पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी शीलू के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। कुछ महीने पहले ही गाजियाबाद पुलिस ने जेल भेजा था। जहां से छूटकर लौटा है। आरोपी के पास से टॉयलेट क्लीनर एसिड की दो शीशियां, पानी की बोतल और प्लास्टिक का डिब्बा मिला है। आरोपी का कहना है कि मुकदमे में समझौता कराने के लिए उसे चैंबर बुलाया गया था। जहां उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस मामले में जांच कर रही है। पीड़िता के मुताबिक आरोपित शीलू निषाद सिरफिरा किस्म का व्यक्ति है। आरोपी कई लड़कियों को कॉल करके रेप करने की धमकी देता है। इसके खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं। आरोपित छह महीने से जेल में बंद था। जेल से छूटकर उसे फिर परेशान करने लगा। पीड़िता को नंबर बदल कर कॉल करने लगा। आरोप है कि आरोपित ने पीड़िता का गैंग रेप, मर्डर करने की धमकी दी।