भारत विजयी है और रहेगा, पाकिस्तान पर सीएम योगी ने कसा तंज

  • राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज चैराहे का बदला नाम

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने खुद को पूरी तरह बेनकाब कर लिया है। जिस देश की सेना आतंकियों के जनाजे में शामिल हो, वह दुनिया के सामने क्या मुंह दिखाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की सेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दृढ़ संकल्प दिखाते हुए आतंकियों और उनके सरपरस्तों को करारा जवाब दिया है। अब पाकिस्तान दुनिया के सामने कराह रहा है। आने वाले समय में पाकिस्तान अपने वजूद के लिए जूझता हुआ दिखाई देगा। सीएम योगी ने महाराणा प्रताप की जयंती पर लखनऊ में ये बातें कहीं। उन्होंने हुसैनगंज चैराहे पर स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि आज से हुसैनगंज चैराहा महाराणा प्रताप चैराहा के नाम से जाना जाएगा। आज पाकिस्तान दुनिया में अलग-थलग पड़ चुका है और कराहता हुआ नजर आ रहा है। भारत की कार्रवाई में मारे गए आतंकवादियों के जनाजे में पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों और राजनीतिज्ञों की मौजूदगी दुनिया की आंखें खोलने वाली है। यह साबित करता है कि पाकिस्तान न केवल आतंकवादियों को संरक्षण देता है, बल्कि सीधे तौर पर आतंकवाद में शामिल भी है। अब पाकिस्तान अपने वजूद के लिए जूझ रहा है। मुख्यमंत्री ने देशवासियों से अपील की कि वे भारतीय सेनाओं का मनोबल बढ़ाएं और सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से सावधान रहें। हर भारतवासी की जिम्मेदारी है कि हम अपनी सेनाओं के साथ खड़े हों और शरारतपूर्ण कार्रवाइयों को बेनकाब करें। केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में हमें एकजुट होकर काम करना है। भारत हर हाल में विजयी है और रहेगा। इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप की वीरता को याद करते हुए कहा- महाराणा प्रताप का त्याग और शौर्य हर भारतवासी के लिए प्रेरणा है। महाराणा प्रताप ने देश के लिए दर-दर की ठोकरें खाईं। हल्दीघाटी की लड़ाई और हर युद्ध जीतकर किले वापस लिए। अकबर की विशाल सेना उनकी वीरता के सामने मजबूर हुई। उनकी संघर्षशीलता हम सबके लिए प्रेरणा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post