आईटीआई में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 12 मई से 5 जून तक
लखनऊ। प्रदेश के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों आईटीआई में संचालित व्यवसायों तथा टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से 149 राजकीय संस्थानों में संचालित 11 दीर्घकालीन व्यवसायों में सत्र 2025-26 हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 मई से प्रारंभ हो रही है। अभ्यर्थियों को 5 जून रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। आवेदन प्रक्रिया के दौरान मोबाइल नम्बर का ओटीपी सत्यापन अनिवार्य है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग अथवा यूपीआई के माध्यम से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पेमेंट गेटवे से किया जा सकेगा। आवेदन शुल्क सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के लिए 250 रूपये तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 150 रूपये आवेदन के बाद अभ्यर्थी अपने फॉर्म का प्रिंटआउट प्राप्त कर सकेंगे। आवेदन में त्रुटियों के संशोधन हेतु 2 दिन का अवसर भी प्रदान किया जाएगा। विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग, अधिशासी निदेशक राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद अभिषेक सिंह ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में सहायता हेतु विस्तृत विवरणी वेबसाइट पर उपलब्ध है, अभ्यर्थी डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।
Tags
Lucknow