अपना दल एस की जिला कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

संगठन को मजबूत करने के दिए गए निर्देश

बाराबंकी। ग्लोबल अकैडमी निकट ओबरी में अपना दल एस की जिला कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश सचिव डॉ. नीरज पटेल ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर जोर देते हुए सभी विधानसभा अध्यक्षों को निर्देशित किया कि प्रत्येक विधानसभा में बूथ अध्यक्ष का चयन कर प्रत्येक माह नियमित बैठकें आयोजित की जाएं।

बैठक में अपना दल एस के प्रदेश सचिव (विधि मंच) सुरेश चंद गौतम ने भी संगठन विस्तार और मजबूती के लिए दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम का संचालन रजनीश वर्मा (जिला महासचिव) ने किया और बैठक की अध्यक्षता नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विनय प्रकाश वर्मा ने की।

बैठक में प्रमुख रूप से प्रमोद कुमार पटेल (प्रभारी जैदपुर विधानसभा), रजनीश वर्मा (जिला महासचिव), राम गोपाल वर्मा (जिला उपाध्यक्ष), आशीष वर्मा (जिला उपाध्यक्ष), सुरेन्द्र यादव (जिला कोषाध्यक्ष), डॉ. विवेक गौतम (जिला अध्यक्ष चिकित्सा मंच), आलोक वर्मा (आई मंच), वीर विक्रम सिंह (जिला अध्यक्ष विधि मंच), गिरिजाशंकर वर्मा (जिला सचिव), दिव्यांशु दीक्षित एवं गौतम वर्मा सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक के उपरांत बाराबंकी शहर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विनय प्रकाश वर्मा ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post