महिला को चलती कार से फेंका, पुलिस ने युवती समेत 3 आरोपियों को पकड़ा

सफेद अर्टिगा बना लूट का जरिया

लखनऊ। मलिहाबाद कोतवाली अंतर्गत महिला से हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो पुरुष और एक महिला को उठाया और उनसे पूछताछ की। इस दौरान पुलिस आरोपितों ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया। आरोपितों की निशानदेही पर उनके पास से लूटी गई रकम, जेवर बेचकर मिली धनराशि, अवैध हथियार और वारदात में इस्तेमाल की गई अर्टिगा कार बरामद की गई है। गौरतलब है कि 1 सितंबर को दुबग्गा चौराहे पर गीता कन्नौजिया हरदोई जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी। तभी एक सफेद अर्टिगा कार वहां पहुंची। कार सवारों ने 50 किराया बताकर महिला को बैठा लिया। कुछ दूर जाकर महिला और दो पुरुषों ने मिलकर पीड़िता से मारपीट की और 12,000 नकद और गहने लूट लिए। विरोध पर चलती कार से उसे धक्का देकर फेंक दिया। डीसीपी नार्थ जितेंद्र दुबे ने बताया कि शुक्रवार रात मोहान तिराहा, हरदोई रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने इसी कार को रोकने की कोशिश की। आरोपितों ने रफ्तार बढ़ा दी, लेकिन चौकी गौशालालपुर पुलिस की मदद से घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपितों की पहचान दुबग्गा थाना अंतर्गत मोहन विहार कॉलोनी सतीश गुप्ता, ग्रेटर नोएडा के रहने वाले प्रेम कुमार वर्मा उर्फ प्रेम और लखनऊ की रहने वाली रामरानी को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। किराए पर लेते थे कार : डीसीपी नॉर्थ ने बताया कि आरोपित कार को किराये पर लेकर यात्रियों को बैठाते थे और फिर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। पीड़िता के गहने बेचकर इन्होंने बीस हजार रुपये हासिल किए, जिसे आपस में बांट लिया। बताया कि, प्रेम वर्मा के खिलाफ पहले भी गौतमबुद्ध नगर में लूट व आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post