लखनऊ। चिनहट थानाक्षेत्र के मटियारी चौराहे पर शनिवार तड़के सड़क हादसा हो गया। टाटा एसएस (छोटा हाथी) अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया और चालक सीट और स्टेयरिंग के बीच में फंस गया। गोमतीनगर फायर स्टेशन को शनिवार सुबह करीब 4.30 सूचना मिली कि गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। चालक गाड़ी में ही फंस गया है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। देखा कि गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई है। गाड़ी में फंसे चालक को निकालने के लिए हजरतगंज फायर स्टेशन से एमडीआरवी (रेस्क्यू वाहन) मंगाया गया। दोनों यूनिटों ने मिलकर ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला। चालक की पहचान असोहा, उन्नाव निवासी सुशील कुमार पुत्र रघुबीर के रूप में हुई। उसे एम्बुलेंस और पुलिस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया। हादसे में किसी की मौत नहीं हुई। शुरुआती जांच में झपकी आने से हादसा होने की बात मानी जा रही है। चालक की स्पीड ज्यादा थी। उसे अचानक से झपकी आई और अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। जिसकी वजह से स्ट्रेयरिंग और सीट के बीच में फंस गया।
Tags
Lucknow