कैंसर संस्थान बना मरीजों की आस 400 मरीजों की रोज होती जांच

कैंसर संस्थान बना मरीजों की आस, 400 मरीजों की रोज होती जांच

लखनऊ। लखनऊ स्थित कल्याण सिंह अतिविशिष्ट कैंसर संस्थान में मरीजों को विश्वस्तरीय इलाज मिल रहा है। संस्थान के निदेशक प्रो. मदन लाल ब्रह्म भट्ट ने बताया कि यहां सप्ताह में छह दिन ओपीडी सेवा चलती है। रोजाना करीब 400 मरीज इलाज के लिए आते हैं। संस्थान में वर्तमान में 280 बेड हैं, जिन्हें बढ़ाकर जल्द ही 500 किया जाएगा। आठ ऑपरेशन थिएटर में हर सप्ताह 12 से 15 सर्जरी होती हैं। मरीजों के बेहतर इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है। अस्पताल में साइबर नाइफ, पेट सीटी, ब्रेकीथेरेपी और डिजिटल रेडियोग्राफी जैसी आधुनिक मशीनें मौजूद हैं। 5.5 करोड़ की लागत से डिजिटल मैमोग्राफी यूनिट भी स्थापित की गई है। जल्द ही टेमोथेरेपी, डिजिटल पैथोलॉजी और न्यूरोसर्जिकल माइक्रोस्कोप की खरीद की जाएगी।

चिकित्सा शिक्षा के लिए चार नए विभाग खोले गए हैं। शोध और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी जैसे 11 संस्थानों से समझौता किया गया है। मरीजों को प्रधानमंत्री राहत कोष, मुख्यमंत्री राहत कोष, आयुष्मान भारत योजना, असाध्य रोग योजना और पंडित दीनदयाल कैशलेस योजना का लाभ मिल रहा है। संस्थान में विश्वस्तरीय बल्ड बैंक भी स्थापित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post