शिवनगर में माँ नव दुर्गा पूजन समिति का भव्य शुभारंभ

प्रयागराज। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ नव दुर्गा पूजन समिति शिवनगर अरैल नैनी प्रयागराज में भव्य पूजा का आयोजन किया गया आपको बताते चले कि माँ नव दुर्गा पूजन सीमित का यह 17वॉ वर्ष है। नवरात्रि के दौरान माँ दुर्गा की पूजा का विशेष महत्व है, और इस समिति द्वारा आयोजित पूजा में शामिल होने वाले भक्तों पर माँ की कृपा सदैव बनी रहती है। नवरात्रि में माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है, जिनमें शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री शामिल हैं। जिसमे आज प्रथम दिन माँ शैलपुत्री की पूजा से शारदीय नवरात्र का शुभारंभ होगा इस दौरान भक्त विभिन्न तरीकों से माँ की पूजा करते हैं, जैसे कि व्रत रखना, मंत्र जपना, और पुष्पांजलि अर्पित करना ऐसी भव्य पूजा में शामिल होने से भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा और शांति की प्राप्ति होती है। माँ नव दुर्गा पूजन समिति शिवनगर को इस आयोजन के लिए बहुत बहुत बधाई। आयोजन में मुख्य रूप से सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post