लखनऊ। लायन्स क्लब लखनऊ आकांक्षा गोल्ड द्वारा एक विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को विवेकानंद पाली क्लिनिक, निराला नगर में किया गया। यह आयोजन क्लब के चार्टर अध्यक्ष लायन पवन शर्मा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिसमें रक्तदान शिविर और मरीजों के बीच फल वितरण जैसी सामाजिक गतिविधियाँ संपन्न की गईं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लायन्स क्लब पदाधिकारी, सदस्यगण तथा समाजसेवी उपस्थित रहे। विशेष रूप से कार्यक्रम में लायन्स क्लब 321 B1 के मंडलाधीश लायन डॉ. आर. सी. मिश्रा और विवेकानंद पॉलीक्लिनिक एंड इंस्टीट्यूशन ऑफ मेडिकल साइंस, लखनऊ के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानंद, क्लब के इंमीडिएट पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन मुकेश जैन, 1st वाइस डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन परमजीत सिंह, 2nd वाइस डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन दलजीत सिंह टोनी, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन विश्वनाथ चौधरी, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन बी एम श्रीवास्तव, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन विशाल सिन्हा, वरिष्ठ लायन मनोहर श्याम श्रीवास्तव, लायन नवीन झींगरन, लायन सुदीप कुलश्रेष्ठ, लायन विनीत श्रीवास्तव, लायन अशोक गौतम, लायन विशाल मिश्रा, लायन आनन्द अरुणेश,अध्यक्ष, लॉयन्स क्लब आकांक्षा गोल्ड सहित लायन्स डिस्ट्रिक्ट के अन्य गणमान्य सदस्य भी मौजूद रहे। इस अवसर पर करीब 200 मरीजों को फल वितरित किए गए, जिनका वितरण कपड़े के थैलों में किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया। इसके साथ ही 18 यूनिट रक्तदान भी संपन्न हुआ, जो जरूरतमंद रोगियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।
गौरतलब है कि लायन पवन शर्मा के जन्मदिवस को समाजसेवा के रूप में मनाने की यह पहल समाज में सकारात्मक संदेश देने वाली रही। ऐसे आयोजन न सिर्फ जरूरतमंदों की मदद करते हैं, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी मजबूती प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लायन्स क्लब पदाधिकारी, सदस्यगण तथा समाजसेवी उपस्थित रहे। विशेष रूप से कार्यक्रम में लायन्स क्लब 321 B1 के मंडलाधीश लायन डॉ. आर. सी. मिश्रा और विवेकानंद पॉलीक्लिनिक एंड इंस्टीट्यूशन ऑफ मेडिकल साइंस, लखनऊ के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानंद, क्लब के इंमीडिएट पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन मुकेश जैन, 1st वाइस डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन परमजीत सिंह, 2nd वाइस डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन दलजीत सिंह टोनी, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन विश्वनाथ चौधरी, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन बी एम श्रीवास्तव, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन विशाल सिन्हा, वरिष्ठ लायन मनोहर श्याम श्रीवास्तव, लायन नवीन झींगरन, लायन सुदीप कुलश्रेष्ठ, लायन विनीत श्रीवास्तव, लायन अशोक गौतम, लायन विशाल मिश्रा, लायन आनन्द अरुणेश,अध्यक्ष, लॉयन्स क्लब आकांक्षा गोल्ड सहित लायन्स डिस्ट्रिक्ट के अन्य गणमान्य सदस्य भी मौजूद रहे। इस अवसर पर करीब 200 मरीजों को फल वितरित किए गए, जिनका वितरण कपड़े के थैलों में किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया। इसके साथ ही 18 यूनिट रक्तदान भी संपन्न हुआ, जो जरूरतमंद रोगियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।
गौरतलब है कि लायन पवन शर्मा के जन्मदिवस को समाजसेवा के रूप में मनाने की यह पहल समाज में सकारात्मक संदेश देने वाली रही। ऐसे आयोजन न सिर्फ जरूरतमंदों की मदद करते हैं, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी मजबूती प्रदान करते हैं।
Tags
Lucknow