पुराने लखनऊ में भरा घुटने तक पानी! बिजली भी रही गुल

  • जलभराव के कारण लोगों को अपने घरों और दफ्तरों से निकलने में परेशानी हो रही है

लखनऊ।
 लखनऊ में भारी बारिश के कारण पुराने लखनऊ में घुटने तक पानी भर गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है, जिसमें हजरतगंज, गोमती नगर, अलीगंज जैसे पॉश इलाके भी शामिल हैं। इसके अलावा, यूपी विधानसभा और नगर निगम कार्यालय में भी पानी भर गया है, जिससे सरकारी कामकाज प्रभावित हुआ है।

कई इलाकों में तेज गरजते बादलों के साथ खूब तेज बारिश हुई। पूरे शहर को काले बादलों ने घेरे रखा। चमकते बादलों के साथ मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर में भारी जलभराव किया। इस कारण गाड़ियों की रफतार घंटों तक जाम के कारण थमी रही। कई ऐसे इलाके भी रहे जहां घरों और दुकानों तक में पानी घुस गया और लम्बे समय तक भरा रहा। इस दौरान रास्ते पर चल रहे लोगों ने फ्लाईओवर व अन्य जगहों पर रुककर बारिश से अपना बचाव किया। दोपहर करीब 2 बजे शुरू हुई और लगातार करीब ढ़ाई घंटे तक लगातार मुसलाधार बारिश चलती रही। इस भारी बारिश के कारण पुरानी लखनऊ के सभी इलाकों में घुटनों तक पानी भरा गया। लोगों के घरों में इतना पानी भरा की घंटों तक इलाकों में बिजली भी काटनी पड़ी। इससे स्थानीय लोगों को खासी समस्या का सामना करना पड़ा। भरे पानी में कई गाड़ियां फंसी रही और कई पानी के बीचोबीच बंद पड़ गई।

नगर निगम में भी धुसा पानी : बारिश शुरू होने के आधे घंटे बाद ही राजधानी के पाश इलाके हजरतगंज स्थित नगर निगम कार्यालय में पानी भर गया। इस दौरान कर्मी और निगम में अपने निजी काम से आए अन्य लोगों को भी समस्या का सामना करना पड़ा।

Post a Comment

Previous Post Next Post