लखनऊ। प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस से लेकर राष्ट्रपिता, महात्मा गाँधी जी की जयंती तक चल रहे "सेवा पखवाड़ा" के अंतर्गत, दिनांक 17/09/2025 को "कल्याण सिंह कैंसर संस्थान, लखनऊ" में वृक्षारोपण का आयोजन हुआ, जिसकी शुरुवात कैंसर सर्वाइवर, श्री सत्यदेव मिश्र, क्षेत्र संगठन मंत्री, सीमा जागरण मंच, उo प्रo द्वारा किया गया जिसमे पीपल, मौलश्री, अशोक, रॉयल पाम, टर्मिनेलिया जैसे 75 वृक्ष लगाए गए। साथ ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिमसे 20 यूनिट रक्तदान हुआ। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक, प्रो. ऍम.एल.बी.भट्ट ज़ी ने कहा कि वृक्षारोपण केवल पर्यावरण ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।
सेवा पखवाड़ा के दौरान संस्थान द्वारा अन्य जनकल्याणकारी गतिविधियाँ जैसे—स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य परामर्श शिविर, महिलाओं को स्वास्थ्य प्रबोधन और स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर उपस्थित सभी नें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने एवं वृक्ष-मित्र के रूप में उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया।
सेवा पखवाड़ा के दौरान संस्थान द्वारा अन्य जनकल्याणकारी गतिविधियाँ जैसे—स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य परामर्श शिविर, महिलाओं को स्वास्थ्य प्रबोधन और स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर उपस्थित सभी नें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने एवं वृक्ष-मित्र के रूप में उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया।
Tags
Lucknow