कानपुर, गोरखपुर एवं इटावा अभी बंद रहेंगे
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चिड़ियाघर को वर्ड फ्लू के चलते बंद कर दिया गया था। करीब 2 सप्ताह बाद फिर से राजधानी लखनऊ का चिड़ियाघर और इटावा का लॉयन सफारी खोला जाना वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी जैसा है। हालांकि, कानपुर और गोरखपुर के चिड़ियाघर अब भी बंद रहेंगे। राज्य के कुछ हिस्सों में एवियन इंफ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) की पुष्टि के बाद एहतियातन लखनऊ सहित कई चिड़ियाघरों को बंद कर दिया गया था। गोरखपुर और कानपुर के प्राणि उद्यानों में संक्रमण मिलने के बाद लखनऊ का चिड़ियाघर भी बंद रखा गया। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि बंदी के दौरान चिड़ियाघर में मौजूद सभी पक्षियों और जानवरों की गहन निगरानी की गई। इस दौरान बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया, जिसके बाद इसे फिर से खोलने का निर्णय लिया गया। प्रमुख मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) अनुराधा वेमुरी ने बताया कि लखनऊ के साथ-साथ इटावा की लॉयन सफारी भी आज से आम लोगों के लिए खोल दी गई है। दोनों ही स्थानों पर अब पर्यटक फिर से वन्यजीवों का आनंद ले सकेंगे। वहीं दूसरी तरफ गोरखपुर स्थित शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान और कानपुर प्राणि उद्यान में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के कारण अग्रिम आदेशों तक के लिए बंद रखा जाएगा। इन दोनों चिड़ियाघरों की देख-रेख एवं बचाव के लिए जो भी उपाय है उनका लगातार उपयोग और सुरक्षा दृष्टिगत चिड़ियाघर के आस-पास तक भी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
Tags
Lucknow