हरियाली पर चल रहा बेधड़क आरा, क्या प्रतिबंधित क्या बिना परमिट

हरियाली पर चल रहा बेधड़क आरा, क्या प्रतिबंधित क्या बिना परमिट

सिद्धौर, बाराबंकी। वन क्षेत्र हरख के अंतर्गत लगातार हरे भरे पेड़ों को मिटाने में बन माफिया मशगूल हैं। शिकायत के बाद भी उनके खिलाफ कोई कार्यवाही न होने के कारण उनके हौसले काफी बुलंद हैं। वन क्षेत्र हरख की ग्राम पंचायत मनोरथपुर में गुरुवार को एक बार माफिया द्वारा हरे भरे फलदार जामुन के वृक्षों को काटकर गिरा दिया। जबकि इन पेड़ों में इस समय फल भी लगे हुए थे। स्थानी लोगों ने जब इसका विरोध किया,तो वन माफिया ने बताते व काटते हुए कहा कि वन विभाग से इसका परमिशन लेकर आए हैं। ऐसे ही नहीं काट रहे हैं और उसके बाद फिर से अपने काम में लग गया। इसके अलावा क्षेत्र के अन्य स्थानों पर भी लगातार प्रतिदिन प्रतिबंधित हरे-भरे पेड़ों को काटकर हरियाली मिटाने का काम किया जा रहा है। डीएफओ आकाश दीप बाधवन का कहना है कि यदि परमिट के अलावा पेड़ काटे गए और जो भी पेड़ परमिट से कटे हैं। उनमें फल लगे कि मुझे कोई जानकारी नहीं है यदि ऐसा है तो कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post