जनरेटर की चिंगारी से बेकरी में लगी आग

जनरेटर की चिंगारी से बेकरी में लगी आग

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में गोमतीनगर विस्तार वरदान खंड स्थित चेरी ऑन टॉप बेकरी में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। बेकरी के पीछे कारखाना के पास टिन शेड के नीचे जनरेटर रखा था। जिससे लपटें निकलते देख कर्मचारियों ने दमकल को सूचना दी। दमकल की एक गाड़ी ने कुछ ही मिनट में आग पर काबू पा लिया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। गोमतीनगर एफएसओ ने बताया कि बेकरी में आग लगने की सूचना पर दमकल की एक गाड़ी के साथ मौके पर गए। दमकल कर्मियों ने जनरेटर में लगी आग पर पानी की बौछार कर काबू पाया। समय से आग पर काबू पाने से बेकरी के कारखाना तक आग नहीं पहुंची। आग शार्ट सर्किट से लगी थी। मालिक रितेश से घटना के विषय में जानकारी लेकर दमकल टीम वापस लौट आई।

Post a Comment

Previous Post Next Post