चकबंदी के विरोध में उतरे किसान 5 घंटे तक चला विवाद

चकबंदी के विरोध में उतरे किसान 5 घंटे तक चला विवाद

बाराबंकी। ग्राम पंचायत बहरौली में चकबंदी को लेकर शुक्रवार को विवाद हो गया, चकबंदी विभाग की टीम सुबह 10 बजे कब्जा परिवर्तन के लिए पहुंची। लगभग हजारों की संख्या में किसानों ने इसका विरोध किया। चकबंदी विभाग और किसानों के बीच करीब 5 घंटे तक तीखी बहस चलती रही। धीरे धीरे हालात बिगड़ने लगे जिसको देखते हुए कुर्सी थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। ग्रामीणों का कहना था कि वे लगातार चकबंदी का विरोध कर रहे हैं। लेकिन विभाग जबरन चकबंदी कराना चाह रहा है। किसानों के विरोध के आगे चकबंदी विभाग को वापस लौटना पड़ा। किसानों ने चेतावनी दी कि वे इसे रोकने के लिए डीएम आवास का घेराव करेंगे। जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री आवास का भी घेराव करेंगे। कड़ी धूप में विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ किसान बेहोश हो गए। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ। एसीओ चकबंदी प्रदीप कुमार चैधरी ने बताया कि लोहराहार में कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। वे नहीं चाहते कि गांव में चकबंदी हो और उनका कब्जा खाली हो। वहीं उप जिलाधिकारी के निर्देश पर नपाई का कार्य पुलिस बल के साथ शुरू कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post