सफेदाबाद रेलवे फाटक में तकनीकी गड़बड़ी के चलते अक्सर देर तक नहीं खुलता गेट, लोग परेशान
बाराबंकी। सफेदाबाद स्थित रेलवे फाटक में समस्या होने से घंटों जाम लगा रहा। जिससे घंटों राहगीरों को भारी गर्मी में काफी परेशानी उठानी पड़ी। वही फाटक पर तैनात कर्मचारी द्वारा लोगों के शीघ्र खराबी ठीक कर गेट खोलने कहने पर दुर्व्यवहार सामने आया। जिसपर भीषण गर्मी में परेशान लेग भड़क गए। तो संबंधित कर्मचारी दबाव बनाने के प्रयास में लोगों का वीडियो मोबाइल पर बनाते हुए कार्रवाई में फंसाने की धमकी देता नजर आया। जिसके बाद बाईक सवार युवकों का फाटक पे मौजूद कर्मचारी से गाली गलौज होने लगा। लोगो की माने तो दिन में तीन से चार बार फाटक में समस्या होने के कारण लंबा जाम लगता है। वैसे माने ओवर ब्रिज भी सुलभ है लेकिन उससे डेढ़ दो किमी का घुमाव पड़ जाता है। ट्रेन निकलते देख पास के चक्कर में लोग इधर निकल आते हैं पर गेट में तकनीकी दिक्कत होने के चलते लोगों के बताए अनुसार कुछ दिनों से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। वैसे लोगों की मानें तो गेट पर तमाम खाने पीने पान मसाला आदि की दुकानों से तरावट के चलते गड़बड़ी जल्दी ठीक भी नहीं की जाती है। इस पर कोई रेलवे विभाग के अधिकारियों की नजर नहीं पड़ती है।
Tags
Barabanki