छठवीं की छात्रा के साथ रेप, मुकदमा दर्ज

अश्लील वीडियो बनाकर पीड़िता से देह व्यापार कराने लगा

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गुडंबा इलाके में नाबालिग छात्रा के साथ रेप करके अश्लील वीडियो बनाया। इसके बाद उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करके देह व्यापार में धकेल दिया। मामला का खुलासा वन स्टॉप सेंटर (181) पर पहुंचने पर हुआ। इसके बाद सेंटर प्रभारी अर्चना सिंह ने गुडंबा थाने में दुष्कर्म, पॉक्सो, धमकी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी महिला और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। गुडंबा इलाके की रहने वाली 12 साल की किशोरी अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ रहती है। किशोरी छठवीं क्लास की छात्रा है। पिता बीमार होने की वजह से कोई काम नहीं कर सकते हैं। परिवार का भरण पोषण मकान के किराए से चलता है। पीड़िता (छात्रा) की मां ने बताया- जून 2024 को बेटी की दोस्त की बहन रहनुमा घर पर आई। वह गर्भवती थी तो खुद की देखभाल करने को हमसे कहा। उसके एवज में उसने तीन हजार रुपए महीना देने की बात कही। बेटी (छात्रा) रहनुमा के घर जाने लगी। वह वहां रुकती भी थी। कुछ दिन बाद रहनुमा ने छात्रा और अपनी एक बहन को अनजान व्यक्तियों के साथ भेजना शुरू कर दिया। अगस्त 2024 में रहनुमा के पति साबान का दोस्त असलम कुरैशी अपनी पत्नी नैंसी के साथ घर आया। आरोप है कि कुछ दिन बाद छात्रा को असलम बहाने से रहनुमा के कमरे पर ले गया। जहां नैंसी की गैरमौजूदगी में उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान असलम ने छात्रा के अश्लील वीडियो बना लिए और वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। असलम छात्रा को अन्य लोगों के पास देह व्यापार के लिए लेकर जाने लगा। असलम छात्रा को कोई दवाई भी खिलाता था जिससे उसे चक्कर आते थे। अगर छात्रा किसी के साथ जाने से मना करती तो असलम और नैंसी वीडियो वायरल करने की धमकी देते। इंस्पेक्टर प्रभतेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी असलम और नैंसी को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post