होटल संचालक को गोली मारने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

राजधानी में सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट, बदमाश फरमान के पैर में लगी गोली

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के कल्याण अपार्टमेंट के पास थाना गाजीपुर क्षेत्र में सुबह-सुबह पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हो गई। फरार चल रहे शातिर अपराधी को पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिफ्तार कर लिया। डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि गाजीपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान एसएचओ गाजीपुर की टीम को एक संदिग्ध गाड़ी आती हुई दिखी। इस गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी, बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ी पुलिस टीम को संदिग्ध लगी। जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो चालक ने वाहन को तेजी से भगाने की कोशिश की, पुलिस ने उसका पीछा किया। पीछा करते समय गाड़ी असंतुलित होकर एक स्थान पर टकरा गई। जैसे ही पुलिस पास पहुंची, गाड़ी से उतरे बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। पकड़े गए आरोपी की पहचान फरमान पुत्र साबिर अली के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, फरमान के खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और फरमान के आपराधिक नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। आपको बाता दें कि बीते 25 मई को गाजीपुर इलाके में आरोपी फरमान का खाना खाते समय होटल संचालक मुरसलीन से विवाद हो गया था। विवाद होने के तुरंत बाद फरमान अपने साथियों के साथ मुरसलीन का करबी दो किलोमीटर तक पीछा किया और लगातार उस आरोपी फरमान और उसके साथियों द्वारा फायरिंग की गई। गोली लगते ही मुरसलीन जमीन पर गिर पड़ा और आरोपी व उसके साथी वहां से भाग निकले थे। मुरसलीन का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post