पत्नी-बेटी की हत्या करने वाला आरोपी पकड़ा, मुठभेड़ में पुलिस ने पैर में मारी गोली

पत्नी-बेटी की हत्या करने वाला आरोपी पकड़ा, मुठभेड़ में पुलिस ने पैर में मारी गोली


आगरा। आगरा के थाना जगदीशपुरा के खतैना में करीब एक माह पहले पत्नी और बेटी की हत्या करके फरार आरोपी अब्दुल रशीद को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसको लगता था कि पत्नी के किसी और से संबंध है। इसके चलते उसकी हत्या कर दी। एसीपी लोहामंडी ने बताया कि 9 अप्रैल को जगदीशपुरा के खतैना में शबीना और 9 साल की इनाया का शव एक कमरे में मिला था। दुर्गंध आने पर लोगों को पता चला था। आरोपी पति अब्दुल रशीद फरार था। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। गुरुवार देर रात को बिचपुरी-पथौली मार्ग पर पुलिस को आरोपी के होने की सूचना मिली। उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके बाएं पैर में गोली लगी। वो घायल हो गया, उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी ने बताया कि शबीना से उसने तीसरी शादी की थी। उसकी पत्नी अक्सर फोन पर बात करती रहती थी। उसके लिए खाना भी नहीं बनाती थी। झगड़ा भी करती थी। उसे शक था कि पत्नी का किसी और संबंध था। 5 अप्रैल को उसका पत्नी से झगड़ा हुआ था। गुस्से में उसने डंडे से पत्नी के सिर पर प्रहार किए। ये देखकर बेटी चीखने लगी। उसने घर में रखे ब्लेड से बेटी का गला रेत दिया। कमरे में दोनों के शव बंदकर छत्तीसगढ़ भाग गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post