रोडवेज बस ने कई वाहनों को मारी टक्कर, 9 घायल
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। कानपुर रोड पर रोडवेज बस (यूपी-77 एएन-1791) बेकाबू होकर कई वाहनों को टक्कर मारती चली गई। इस दुर्घटना में 9 लोग घायल हुए, जिनमें दो बच्चे (3 साल और 5 माह) भी हैं। हालांकि, बच्चों बहुत मामूली चोट आई। बस में कुल 25 यात्री सवार थे। सभी को नजदीकी प्राइवेट अस्पताल भेजा गया। रोडवेज बस की स्टेयरिंग फेल हो गई थी। कई वाहनों को टक्कर मारते हुए बस दुकान में घुसकर पलट गई। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। सूचना मिलते ही एडीसीपी अमित कुमावत मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे। करीब 1 घंटे तक कानपुर रोड पर लंबा जाम लगा रहा। बस और अन्य वाहनों को हटाने के लिए दो क्रेन बुलाई गईं। क्रेन से बस और अन्य क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया। किदवईनगर डिपो की रोडवेज बस में चारबाग से 25 यात्री कानपुर जा रहे थे। इसे कानपुर के ड्राइवर सूरज चला रहे थे। बंथरा पहुंचते ही जुनाबगंज तिराहे से पहले बस की स्टेयरिंग फेल हो गई। ड्राइवर को जैसे ही इसकी भनक लगी तो वह हड़बड़ा गया। वह कुछ कर पाता कि तब तक सडक़ के किनारे खड़ी पीएनसी की डीसीएम में बस टकरा गई। डीसीएम से टकराने के बाद बस बेकाबू हो गई। बेकाबू होने के बाद आगे चल रहे पिकअप और छोटा हाथी लोडर वाहन में ठोकर मारकर सडक़ किनारे खड़े ई-रिक्शा और विक्रम टेंपो को ठोंक दिया। उसके बाद बालाजी इलेक्ट्रॉनिक शॉप में जा घुसी और पलट गई। इस हादसे में बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग बस गिरने और चीख-पुकार सुनकर आनन-फानन सभी को निकालने में जुट गए। इस दुर्घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची बंथरा पुलिस ने स्थानी लोगों की मदद से साथ ही यात्रियों को बाहर निकाला। घटना में बस के पलटने से ई-रिक्शा ऑटो के नीचे दबकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही वहां पर आइसक्रीम फालूदा की दुकान लगाए राजस्थान निवासी और वर्तमान में पहाड़पुर में किराए पर रहने वाले पुष्कर का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। सभी घायलों को आनन-फानन पास के निजी अस्पताल पहुंचाया गया।
Tags
Lucknow