नीम के पेड़ से लटका मिला ज्वेलर का शव, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
लखनऊ। लखनऊ के इटौंजा में एक ज्वेलर्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मृतक की पहचान बब्लू वर्मा (50) के रूप में हुई है। उनका शव महोना नगर पंचायत क्षेत्र के किशुनपुर गांव के मार्ग पर नीम के पेड़ से अंगोछे के सहारे लटका मिला। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने शव देखा और इटौंजा थाना को सूचना दी। घटनास्थल मृतक के घर से करीब 500 मीटर दूर है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम को बुलाया और परिजनों को सूचित किया। महोना चौकी प्रभारी रविंद्र पाल के अनुसार, मृतक मानसिक अवसाद से पीडि़त थे। हालांकि, परिजनों का कहना है कि वह पूरी तरह स्वस्थ थे। उन्होंने मामले को हत्या बताया है। मृतक के सर पर बंधी पट्टी के बारे में परिजनों ने बताया कि उनका फोड़े का ऑपरेशन हुआ था। बब्लू वर्मा की महोना चौराहे पर ज्वेलरी की दुकान थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
Tags
Lucknow