खमौली गांव में जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोग पानी निकासी नही है कोई उचित व्यवस्था
बाराबंकी। पूरेडलई ब्लॉक के खमोली गांव में नालियों की व्यवस्था न होने के कारण ग्रामीणों को जलजमाव की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गांव की गलियों और रास्तों पर लगातार पानी भरा रहता है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। खास बात यह है कि जलजमाव की यह समस्या सिर्फ आम ग्रामीणों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ग्राम प्रधान सरोजा देवी रावत के दरवाजे पर भी पानी भरा हुआ है। खमोली गांव में हल्की बारिश में ही गांव के मुख्य मार्गो पर भारी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है,पानी निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण गांव के चारों और जल भराव हो रहा है आलम यह है कि चारो और नालियां टूटी और पटी हुई है।जिसके चलते पानी का निकासी नही हो पाता और जल भराव की स्थिति बनी रहती है। हल्की बारिश में है या गांव नदी और नाले में तब्दील हो जाता है। लोगों का आवागमन कठिनाइयों सामना करना पड़ता है। हर रोज इस रास्ते से आल्हान मऊ, मैदीपुर, चांदमामऊ, बादशाह नगर,के लोगों का आवागमन रहता है लेकिन उसके बाद भी इस गंभीर समस्या से गांव के लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। ग्रामीण शिवराम, रमेश कनौजिया, संजय रावत, राम अंचल, जगदंबा यादव ने बताया कि उन्होंने कई बार इस समस्या की शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। बरसात के मौसम में यह समस्या और भी विकराल रूप ले लेती है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को निकलने में भारी परेशानी होती है। जल भरा होने की वजह से संक्रमण की बीमारी फैलने का भी खतरा बना रहता है। एडीओ पंचायत योगेंद्र प्रसाद का कहना है कि खमोली गांव में जलनिकासी की समस्या हमारे संज्ञान में नहीं है। गांव का निरीक्षण कर नालियों के निर्माण की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। प्राथमिकता के आधार पर गांव की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।
Tags
Barabanki