प्रभु की इच्छा तक चला आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के महानगर स्थित बी-48 सेक्टर-ए में बड़े मंगल के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारा दोपहर 12 बजे से प्रभु की इच्छा तक तक चला। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन की शुरुआत हनुमान जी की पूजा-अर्चना और भोग अर्पण से हुई। आयोजनकर्ता उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलेश त्रिपाठी एवं धर्मवीर त्रिपाठी द्वारा किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलेश त्रिपाठी ने कहा कि यह भंडारा धार्मिक श्रद्धा और जनसेवा की भावना से किया गया। उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए भोजन, पानी, बैठने और छांव की व्यवस्था की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कर्मवीर त्रिपाठी का विशेष योगदान रहा। कर्मवीर त्रिपाठी ने कहा कि भंडारा समाज सेवा का सशक्त माध्यम है। एक साथ प्रसाद ग्रहण करने से आपसी भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं। साथ ही संस्कृति और परंपराओं को संजोने का अवसर देते हैं। श्रद्धालुओं ने व्यवस्थाओं की सराहना की और आयोजकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र, पूर्व आईएएस जयशंकर मिश्र, रालोद के प्रवक्ता अनिल दुबे सहित उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्तागण एवं न्यायधीशों ने भंडारे में प्रसाद वितरण किया।
Tags
Lucknow