बाराबंकी। फतेहपुर तहसील में अचानक मौसम ने करवट बदली देखते ही देखते तेज आंधी-तूफान शुरू हो गया। आंधी इतनी तेज थी कि फतेहपुर कोतवाली परिसर में बड़ा हादसा हो गया। कोतवाली परिसर स्थित बीएसएनएल का टाॅवर अचानक गिर गया। टाॅवर अचानक गिरकर उपनिरीक्षक प्रवीण मिश्रा की कार पर जा गिरा, जिससे उपनिरीक्षक की कार यूपी-32 एमएफ-4736 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई साथ ही पास में खड़ी अन्य गाड़ियां बच गईं और कोई जनहानि नहीं हुई।
Tags
Barabanki