टयूबवेल बंद करने गया किसान करंट की चपेट में आने से मौत

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

कानपुर। मंगतखेड़ा गांव में किसान की बिजली के करंट से मौत हो गई। किसान अपने खेतों में ट्यूबवेल बंद करने गया था उसी समय बिजली के नंगे तारों में करंट में आ रहे करंट के चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान रामकुमार (55) के रूप में हुई है। वह बटाई पर खेती करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। घटना रविवार दोपहर की है। रामकुमार खेत में पानी लगा रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे ट्यूबवेल मालिक कल्लू तिवारी ने उन्हें ट्यूबवेल बंद करने को कहा। ट्यूबवेल बंद करने के दौरान वह बिजली के नंगे तारों की चपेट में आ गए। मृतक के बेटे रोहित ने कल्लू तिवारी और पवन तिवारी पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि तीन साल से कल्लू तिवारी से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में उनके पिता की हत्या की साजिश रची गई। पहले भी आरोपी उनके पिता को अकेले में बुला चुके थे। वहीं महराजपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय ने बताया कि ट्यूबवेल के अंदर खुले तार और स्टार्टर देखकर लापरवाही का पता चलता है। परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिवार में पत्नी राजकली, तीन बेटे राहुल, रोहित, मोहित और एक बेटी पूजा हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post