डीसीएम ने मारी जोरदार टक्कर, दादी और पोती की मौत

सड़क किनारे बैठाकर बाइक में पेट्रोल डलवाने गया था युवक

लखनऊ। तेज रफ्तार डीसीएम ने सड़क किनारे बैठी बुजुर्ग महिला और उसकी पाती को जोरदार टक्कर मारी दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। पुलिस डीसीएम और चालक की तलाश कर रहीं है। आपको बता दें कि कनार मलिहाबाद निवासी दौलत राम दोपहर करीब 3 बजे अपनी मां श्याम दुलारी आयु 60 वर्ष और बेटी सोनिया उर्म 4 वर्ष को बाइक पर बैठाकर कनार गांव की तरफ जा रहे थे। दुर्गागंज के पास पहुंचे थे तो उन्होंने अपनी मां श्याम दुलारी और बेटी सोनिया को एक तरफ सड़क किनारे बैठा दिया और बाइक में पेट्रोल डलवाने चले गए। वहीं तेज रफ्तार से आ रही डीसीएम ने सड़क किराने बैठी बुजर्ग महिला और उसकी पोती को जोरदार टक्कर मार दी और डीसीएम लेकर चालक फरार हो गया। बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई और घायल बच्ची को पुलिस ने ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां इलाज के दौरान बच्ची की भी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस का कहना है कि घटना स्थल पर मौजूद लोगों और वहां आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से डीसीएम सहित फरार चालक का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में डीसीएम और चालक होगें।

Post a Comment

Previous Post Next Post