पुलिस ने चोरी की बाइक और तमंचा किया बरामद
बाराबंकी। थाना फतेहपुर क्षेत्र के अन्तर्गत गुरसेल गांव की नहर पटरी पर राहगीर से मोटरसाइकिल छीनने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से लूटी गई मोटरसाइकिल यूपी-41 बीएच-6598 और एक तमंचा मय कारतूस बरामद कर लिया गया। यह कार्रवाई एसपी अर्पित वियवर्गीय के निर्देश पर फतेहपुर थाना पुलिस द्वारा की गई। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने बीती 30 मई को गांव गुरसेल की नहर पटरी पर जाते समय एक राहगीर से मोटरसाइकिल छीनी गई थी। इस मामले में फतेहपुर थाने में मुकदमा दर्ज है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Tags
Barabanki