- लखनऊ में हुई बैठक में पत्रकारों पर हो रहे शोषण को लेकर हुई चर्चा
- संगठन के पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में रहे उपस्थित
- प्रदेश भर में जिला अध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष भी संभालेंगे मोर्चा
लखनऊ। वैश्विक स्तर पर पत्रकारों की हो रही हत्या व शोषण पर चिंता जताते हुए जर्नलिस्ट प्रोटक्शन एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में लगभग 700 से भी अधिक पत्रकारों की हत्या वैश्विक स्तर पर चुकी है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी पत्रकारों को एकजुट किया जाए और सत्य की आवाज को बुलंद किया जाए। उन्होंने संगठन को विस्तार देने को लेकर भी पदाधिकारी एवं सदस्यों से अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने की अपील की। बैठक के दौरान कोषाध्यक्ष नरसिंह नारायण पांडेय ने सभी पत्रकारों को एकजुट होने का संदेश दिया। मीडिया प्रभारी सत्येंद्र शर्मा, सचिव अभिषेक सिंह, उपाध्यक्ष रवि जायसवाल सहित सभी पदाधिकारीयों ने संगठन को मजबूत करने के लिए हर समय पत्रकारों के हित में खड़े होने को लेकर अपना पक्ष रखा। सभी ने इस बात का समर्थन किया कि पत्रकारों पर असुरक्षा को लेकर सरकार को बड़ा कदम उठाना चाहिए और पत्रकार सुरक्षा कानून को लाकर ठोस कदम उठाने चाहिए। जिससे भविष्य में पत्रकार संपूर्ण निर्भीकता के साथ अपना कार्य कर सकें। इस दौरान सचिव अभिषेक सिंह, कोषाध्यक्ष नरसिंह नारायण पांडेय उपाध्यक्ष रवि जायसवाल मीडिया प्रभारी सत्येंद्र शर्मा सह संगठन मंत्री मंसूर अहमद, उपसचिव विजय शंकर दुबे, मुजम्मिल, सौरभ, इकबाल, वेद प्रकाश, मोहम्मद शईद, मोहम्मद मंसूर, इशांत दीक्षित, समीर खान, सौरभ निगम, रोशनी सोनकर, पूर्णिमा सोनकर, समेत अन्य सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Tags
Lucknow