नशे में डूबे भाई ने अपने छोटे भाई की गला दबाकर कर दी हत्या

मां बोलीं-एक को खोया, दूसरा जेल चला जाएगा, उसे बचा लो

लखनऊ। नशे में डूबे बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। दोनों शराब के नशे में थे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई और एक से एक दूसरे की जान लेने को उतारू हो गए। बात इतनी बढ़ गई कि बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। शोर शराबा सुनकर आसपड़ोस के लोगा पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम सहित घटना स्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दिया। जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा दिया। पुलिस ने बड़े भाई को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यह मामला सोमवार सुबह 7ः30 बजे जानकीपुरम थाना क्षेत्र का है। वहीं दूसरी तरफ मां को रो-रो कर बुरा हाॅल है उसका कहना है कि एक बेटा मारपीट में खोया। दूसरा जेल चला जाएगा तो, हमारा क्या होगा। डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण चैधरी ने बताया-जानकीपुरम के सेक्टर-6 निवासी अमित मिश्रा (35) ने शराब के नशे में छोटे भाई रवि मिश्रा (20) की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस को उनकी मां ने सूचना दी थी। मां निर्मला ने बताया, रवि की नशेबाजी से पूरा परिवार परेशान था। नशे के पैसे के लिए वह कुछ भी करता था। दबाव बनाने के लिए घर में तोड़फोड़ और मारपीट शुरू कर देता। रविवार रात को उसने मोबाइल तोड़ दिया। घर के बिजली के कनेक्शन का केबल तक तोड़ डाला। मां ने कहा- छोटा बेटा जब भी घर आता तो नशे में आता और छोटी-छोटी बात पर विवाद करता। खाना पसंद न आने पर हंगामा करता। पिछले दिनों गैस सिलेंडर छत से फेंक दिया। नीचे कोई होता तो बड़ा हादसा हो जाता। उसकी इन्हीं हरकतों के चलते पड़ोसी और नात-रिश्तेदार तक दूरी बनाए थे। कई बार दुकानों पर पति और बड़े बेटों ने काम दिलाया, लेकिन वह कहीं नहीं टिका। मां निर्मला कहती हैं कि छोटे की नशेबाजी के विरोध में यह दुर्घटना हुई है। हत्यारोपी बेटा अमित उर्फ बाला घर पर ज्यादा नहीं रहता है। वह मड़ियांव स्थित पप्पू रेडीमेड की दुकान पर सेल्समैन है। वहीं रहता है। कल रात को ही बेटी के आने पर घर आया था। वह पांच साल पहले पत्नी के छोड़कर जाने के बाद से टूटा हुआ है, लेकिन घर की जिम्मेदारी नहीं छोड़ी। नौकरी करके घर चलाने में मदद करता है। लोग इसको हत्यारा कह रहे हैं, जबकि यह हादसा मारपीट में हुआ है। मेरे बेटे को बचा लो, कब तक छूटेगा। बता दो। मृतक की बहन नेहा तिवारी ने बताया, दोनों भाइयों के बीच सुबह हाथापाई शुरू हो गई। इस बीच रवि का सिर बेड से टकरा गया। सिर से खून निकलने लगा। उसके बाद दोनों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान अमित ने छोटे भाई रवि का जोर से गला दबा दिया और उसकी सांसे रूकने से मौत हो गई। इस घटना के समय घर पर मां निर्मला थीं और बाकी परिवार के सभी लोग छत पर थे। जोर-जोर चिल्लाने की आवाज सुनकर सभी नीचे आए जब-तक सभी नीचे आए तब-तक रवि की मौत हो चुकी थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post