विद्युत आपूर्ति रही ठप, 1912 नंबर भी बना मजाक! लोग बोले-कब सुधरेगा सिस्टम?
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के शिवाजी पुरम और सेक्टर 11, इंदिरा नगर में रविवार को पूरी रात बिजली गुल हो जाने से काॅलोनी निवासियों को भीषण गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि एबीसी केबल में अचानक आग लगने से राजकीय कन्या स्कूल के पीछे सेक्टर 11, इंदिरानगर में रात 10ः30 बजे से लेकर सुबह के 5ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। वहीं शिवाजी पुरम में रात 12 बजे से लेकर सुबह 3.20 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। सेक्टर 11, इंदिरा नगर के स्थानीय निवासियों ने बताया कि यहां केबल महज एक साल पहले एबीसी केबल बदली गई थी। एक साल मे इस तरह से एबीसी केबल के जल जाने से केबल की गुणवत्ता पर सवाल खड़े होते हैं। क्या यह घटिया क्वालिटी का माल था या फिर सिस्टम पर जरूरत से ज्यादा लोड ? इस भीषण गर्मी में बिजली न होने से बुजर्ग, बच्चे, मरीज सभी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं 1912 पर कई बार काॅल किया लेकिन फोन नहीं मिला। वही बाद में विद्युत उपभोक्ता केंद्र ने कॉल ना मिलने पर सर्वर में समस्या बताई, वही शिवाजी पुरम के क्षेत्रीय ट्रांसफार्मर का डीओ उड़ जाने के कारण रात में 3 घंटे से भी अधिक समय तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहने पर स्थानीय लोगों में रोष था।
अब सवाल ये हैः-
- क्या नई बिछाई गई केवल घटिया थी?
- क्या विद्युत विभाग में फॉल्ट ट्रेसिंग के नाम पर लापरवाही हो रही है?
- और सबसे बड़ा सवाल क्या 1912 सिर्फ कागजी सेवा बनकर रह गई है?
Tags
Lucknow