- लापता युवक के ससुर ने युवक के सगे भाई के ससुरालियों पर भी लगाया शामिल होने का आरोप
- मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर लगाई गुहार
संजय वर्मा ‘‘पंकज’’, बाराबंकी। बीते 04 मई से लापता युवक को लेकर युवक के सगे भाई भाभी के बेफिक्र रवैये पर पति के संदिग्ध परिस्थितियों में गायब पति के गायब होने के पीछे उनका हाथ होने को लेकर जो बात अपने पिता को बतायी तो वो भी अवाक रह गए और इसको लेकर लगातार जिला स्तरीय अधिकारियों से लेकर मुकामी देवाॅ थाने के चक्कर काट रहे हैं लेकिन ना तो दामाद का पता चल पा रहा है और ना ही उसके संदर्भ मे कोई सूचना ही सामने आयी। बताते चलें कि जिला मुख्यालय कचहरी पहुंचकर सूबे के तेजतर्रार फायर ब्राण्ड मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से न्याय की उम्मीद लगाए जनपद के थाना देवा के पीरानगर उमरपुर निवासी अवनीश कुमार पुत्र मंशाराम के इसी थाना देवाॅ के ग्राम लोहजर पोस्ट मलूकपुर निवासी ससुर ओम प्रकाश वर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री दिव्या वर्मा का विवाह बीते वर्ष 24 नवबंर को किया था। जो 04 मई 2025 से अपने घर से संदिग्ध परिस्थितियों मे ंलापता है। ससुर के बताए अनुसार उनकी पुत्री दिव्या ने बताया कि खेत में काम कर थके होने के बावजूद अवनीश के बड़े भाई भाभी ने उसे बाहर किसी काम से भेजा था। जिसके बाद से वह लौटकर नहीं आया। दिव्या के बताए अनुसार उसके जेठ जेठानी के विवाह के काफी अरसे बावजूद को संतान नहीं है। जिसको लेकर चर्चा दौरान जेठानी के मुंह से एक बार निकला भी था कि उन्हें बच्चे की कोई जरूरत नहीं हे यहां की पूरी जायदाद उसके मैके वाले यानी जेठानी के पिता व सगे दो भाई ही देखेंगे। जिसके बाद पति के लापता होने पर दिव्या वर्मा को अहसास धर गया है कि करोड़ों की जमीन जिसमें 18 बीघा उसके पति के हिस्से की है उसको लेकर नीयत खराब होने पर जेठानी-जेठ उसके उनके ससुरालियों ने ही पूरी जायदाद पर कब्जा करने की नीयत से दिव्या के पति अवनीश को या तो कहीं गायब कर दिया है या फिर उसकी हत्या कर दी है। लापता अवनीश के ससुर ओम प्रकाश की तमाम शिकायतों के बाद जेठ जेठानी से मिलीभगत कर केस दबाने का प्रयास कर रहे जांच अधिकारी को तो बदला गया लेकिन जांच दूसरे एसआई के पास जाने के बाद लापता अवनीश के बड़े भाई भाभी व उनके ससुरालियों से कोई सख्ती से पूछताछ तक नहीं हुई और न ही हत्या की आशंका का मामला दर्ज होने के बाद गिरफ्तार ही किया गया। जैसे जैसे दिन बीतते जा रहे हैं वैसे वैसे अनिष्ट की आशका लापता की नवविवाहिता पत्नी को और विहवल करती जा रही है। ससुर ओमप्रकाश ने बताया कि उनकी पुत्री दिव्या ने बताया था कि विवाहोपरांत उन्होने पाया कि उनकी पुत्री व दामाद के साथ उसके सगे भाई भाभी नौकरों की तरह का व्यवहार कर उसपर अत्याचार भी करने में गुरेज नहीं करते थे। हो ना हो वैसे भी क्राइम के पीछे जर-जोरू व जमीन की भूमिका अहम मानी गई है। जिसमें करोड़ों की जमीन का लालच कम नहीं होता है। इसलिए हो तो कुछ भी सकता है लेकिन पुलिस की जांच व कार्यशैली मामले में बड़े सवाल खड़े कर रही है कि मामूली चोरी व झगड़े कहासुनी में गिरफ्तार कर घंटो तक कोतवाली में गैरकानूनी तरीके से रोके रखने वाली पुलिस इतने संदिग्ध व जनून मामले में अभी तक इतनी नर्मी से क्यों कर पेश आ रही है? कुछ तरावट का मामला है या दाल पूरी काली है? अब ये तो सूबे के सीएम के मामले में संज्ञान लेने पर ही कुछ हो पाने की आस अपने पति का इंतजार कर रही नवविवाहिता दिव्या व उसके पिता व दिव्या के मैके वालों को है कि किसी तरह उनकी बेटी का घर उजड़ने से बच जाए और नहीं तो न्याय तो मिलना ही चाहिए।
Tags
Barabanki